मकसद3 लाख महिलाओं के आर्थिक स्तर में सुधार
केन्द्र ने केरल के थ्रिथूर जिले से ग्रामीण गरीबों के लिए दो योजनाएं शुरू की है। जिनका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की हस्तक्षेप् और ऐसी अन्य योजनाओं के साथ मिलकर सहायता करना है। इस क्रम की दूसरी योजना थ्रिथूर और मल्लापुरम जिलों से ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराना अर्थात पीयूआरए के पुनर्नामाकरण के साथ शुरू की गयी है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक निजी साझेदारी के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत सेवाएं उपलब्ध कराना है। ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश ने इन दोनों योजनाओं का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सरकार दो राष्ट्रीय परियोजनाएं आरम्भ करके एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू कर रही है जिसके परिणाम आगामी दो तीन वर्षों में आम आदमी को दिखायी दे सकेगे इनमें से पहली परियोजन किसान महिला सशक्तिकरण योजना है जिसके दो भागों में से हर एक की गयी है का उद्देश्य केरल की लगभग तीन लाख महिलाओं के आर्थिक स्तर में सुधार करना है।
केरल थ्रिथूर और मल्लापुरम जिलों से पीयूआर योजना का शुभारम्भ करते हुए श्री रमेश ने कहा कि यह योजना उस पीयूआर ए योजना से भिन्न है जिसकी परिकल्पना पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम ने की थी क्योंकि इस में जलापूर्ति, सफाई और सड़को के सुधार पर ध्यान केंन्द्रीत किया गया है।[पीआईबी] 24-फरवरी-2012 21:23 IST
के.के.मुस्तफा की ओर से खींची गयी यह तस्वीर :वन वर्ल्ड से साभार |
केरल थ्रिथूर और मल्लापुरम जिलों से पीयूआर योजना का शुभारम्भ करते हुए श्री रमेश ने कहा कि यह योजना उस पीयूआर ए योजना से भिन्न है जिसकी परिकल्पना पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम ने की थी क्योंकि इस में जलापूर्ति, सफाई और सड़को के सुधार पर ध्यान केंन्द्रीत किया गया है।[पीआईबी] 24-फरवरी-2012 21:23 IST